Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशबदायूंराज्य
उसैहत पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार: लूट की योजना नाकाम

बदायूं। बदायूं जनपद में 22 जनवरी की रात थाना उसैहत पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि बदमाश जब लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में घुस आए थे। उसी दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ कटरा सहादतगंज रोड पर गश्त कर रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस ने भुण्डी तिराहे के पास कुड़ा घर के पास तीन बाइक सवार बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश कासिम के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से तीन तमंचे, कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक बिना नंबर प्लेट वाली बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।




