UP बोर्ड की लापरवाही के शिकार छात्र को कोर्ट से मिला इंसाफ: पर्यवेक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई
रिपोर्ट: पल्लवी सिंह
औरैया
औरैया। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में यूपी बोर्ड प्रयागराज की लापरवाही के शिकार हुए 12वीं के छात्र आदर्श पाण्डेय को आखिरकार हाईकोर्ट से न्याय मिल गया। वहीं कोर्ट ने लापरवाही के चलते पर्यवेक्षक के खिलाफ भी दण्डात्मक कार्यवाही के आदेश भी दिए है।
यह है मामला
बता दें कि चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय के 12वीं के छात्र रहे आदर्श पांडेय ने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर में 23 नम्बर मिलने को लेकर यूपी बोर्ड को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था। आदर्श को भरोसा था कि उसे जो नम्बर दिए गए है वह कम है। जिसके बाद आदर्श ने RTI के जरिये बोर्ड से अपनी उत्तर पुस्तिका मांगी और उसे लेकर हाईकोर्ट पहुचें।
पर्यवेक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई
आदर्श की शिकायत को संज्ञान लेकर कोर्ट ने विशेषज्ञों द्वारा जब कॉपी के पुनर्मूल्यांकन कराया तो आदर्श के कुल 65 अंक निकले जिसके चलते कोर्ट ने यूपी बोर्ड को छात्र की मार्कशीट संशोधित करने व पर्यवेक्षक के खिलाफ लापरवाही के चलते दंडात्मक कार्यवाही के आदेश दिए हैं।