ABVP लखनऊ दक्षिण ने आयोजित किया यूथोपिया कार्यक्रम का समापन: स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल पर हुई चर्चा
![bca1aab7-de6a-43c2-9620-d35d8a45500a](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/01/bca1aab7-de6a-43c2-9620-d35d8a45500a.jpg)
लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ दक्षिण की कैंट नगर इकाई ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय “यूथोपिया” कार्यक्रम का समापन गायन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया।
मुख्य अतिथि ने युवाओं को किया प्रेरित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, छावनी परिषद लखनऊ के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने युवाओं को अपने उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यार्थियों को अपने टैलेंट के अनुसार करियर चुनने की सलाह दी।
राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक का संदेश
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अभाविप राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अभिनव दीप ने युवाओं को अपनी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कला मंच छात्रों को अपनी कला दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है, साथ ही स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल के बारे में भी चर्चा की।
नगर मंत्री ने प्रेरक संदेश दिया
नगर मंत्री कुमारी अंशिका सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत और हार क्षणिक होती है। लेकिन भागीदारी अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले 70 से अधिक छात्रों की सराहना की, जिन्होंने रैंप वॉक, डांसिंग, सिंगिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट एग्ज़ीबिशन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सामान्य पुरस्कार वितरण
आरए बाज़ार माध्यमिक विद्यालय की प्रचार्या पूनम ठाकुर ने समापन समारोह में उपस्थित सभी बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सीईओ अभिषेक राठौर और नगर अध्यक्ष ने छात्रों को सम्मानित किया।
यह कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।