कासगंज में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च
रिपोर्ट: अमित प्रताप सिह
कासगंज
कासगंज। डीएम कासगंज मेधारूपम और एसपी अकिंता शर्मा ने गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र शांति और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए कासगंज नगर के प्रमुख इलाकों और मैन रोड पर पैदल फ्लैग मार्च किया। मार्च के दौरान पुलिस महकमे के साथ अधिकारियों ने शहर भर में सुरक्षा की स्थिति को देखा और शहरवासियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का संदेश दिया।
दुकानदारों ने किया सड़क किनारे सामान हटाना
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के मार्च को देखकर रास्ते में चल रहे लोग और दुकानदार एकदम किनारे हो गए। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर रखा सामान अंदर कर लिया। इस दौरान डीएम मेधारूपम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाए।
संदिग्ध व्यक्तियों से करें पूछताछ
पुलिस अधीक्षक अकिंता शर्मा ने सभी निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, तो तुरंत पूछताछ की जाए और उनका आधार कार्ड या पहचान पत्र चेक किया जाए। यदि पहचान पत्र नहीं मिलती, तो व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ की जाए।
जनता में बढ़ी सुरक्षा की भावना
इस तरह अधिकारियों की सक्रियता और कड़ी निगरानी को देखकर कासगंज के नागरिकों ने सराहना की। शहरवासी आपस में चर्चा करते हुए कहते सुनाई दिए कि यदि अधिकारी इसी तरह नियमित रूप से भ्रमण करते रहें, तो असामाजिक तत्वों को सिर उठाने का मौका नहीं मिलेगा और लोग खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।