UP मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन में 10 पदों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न
![f60242df-6870-4962-9f6e-981d92f2d20c](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/01/f60242df-6870-4962-9f6e-981d92f2d20c.jpg)
लखनऊ। लखनऊ मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सामुदायिक केंद्र इंदिरा नगर लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अधिवेशन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मांगों व अपने कार्यकाल में कराए गए कार्यों के बारे में बताया और द्वितीय सत्र में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई 10 पदों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
चुनाव अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में मुख्य रूप से अध्यक्ष ऋषि तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेहान अब्बास जाफरी उपाध्यक्ष अपर्णा अरोड़ा व कुसुम रावत महासचिव राजेंद्र कुमार शुक्ला उप महासचिव कृष्ण कुमार पाल संगठन सचिव शिवेंद्र कुमार त्रिपाठी प्रचार सचिव अजीत कुमार सिंह संयुक्त सचिव अमित कुमार वर्मा व नंदन कुमार कोषाध्यक्ष वरिष्ठ मणि त्रिपाठी एवं संप्रेक्षक अमित यादव हुए।
निर्वाचित इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।