Breaking Newsउत्तर प्रदेशबस्तीराज्य

बस्ती में PDA पर चर्चा: BJP सरकार की नीतियों और संविधान की रक्षा के लिए संकल्प

बस्ती। जनपद बस्ती के बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के महरीपुर सेक्टर में पीडीए पंचायत कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी 2025 को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन प्रभारी पवन यादव ने की। जिसमें समाजवादी पार्टी बस्ती के जिला उपाध्यक्ष जावेद पिंडारी, सदर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जोखू लाल यादव, नगर अध्यक्ष गनेशपुर मोहम्मद दाऊद, जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद हारिश, जान मोहम्मद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इस दौरान सभी ने बीजेपी सरकार की नीतियों और नाकामियों पर चर्चा की और संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बनाए रखने के लिए संकल्प लिया।

कप्तानगंज में फेरसहन में भी पीडीए पंचायत का आयोजन

इसी दिन कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के फेरसहन में भी पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर प्रभारी प्रकाश शर्मा ने की। इस दौरान कप्तानगंज विधायक कवीन्द्र चौधरी, जिला महासचिव मो स्वाले, जिला सचिव संजय गौतम और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र यादव सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button