आजमगढ़ में मण्डलायुक्त ने राजस्व वसूली समेत अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा: अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

0
e4c7fd8e-ef8b-4ee0-9645-25446fbd2cb4

आजमगढ़। आजमगढ़ में मण्डलायुक्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में मण्डल के जनपदों में कई कार्यक्रमों में प्रगति न होने पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। इस दौरान मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले माह तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री योजनाओं पर नजर

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में कई अनियमितताएं सामने आईं। बलिया जनपद में इस योजना में विलम्ब से निस्तारण होने और मऊ में मण्डी आय के लक्ष्य से कम उपलब्धि प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी।

राजस्व वादों में लम्बित मामलों की समीक्षा

मण्डलायुक्त ने राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की। बलिया में धारा-34 के तहत 8,772 लम्बित वादों और धारा-24 पैमाइश के वादों में लगातार प्रगति की कमी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। तो वहीं खनन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि एमचेक और गेटचेक के माध्यम से कम धनराशि वसूली की गई है, जिस पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी।

औद्योगिक और कृषि विभाग की समीक्षा

औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा में पाया गया कि जीबीसी रेडी के लिए निर्धारित लक्ष्य अधिक है। जिसे संशोधित करने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग को फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, एडीएम बलिया डीपी सिंह, एडीएम मऊ सत्यप्रिय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *