MLA डा. नीरज बोरा ने जनहित कार्यों की समीक्षा बैठक: अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
लखनऊ। राजधानी के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जनहित कार्यों की प्रगति को लेकर विधायक डा. नीरज बोरा ने गुरुवार को सीतापुर रोड स्थित अपने कार्यालय में नगर निगम, जलकल और जल निगम के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में सीवर, नाली, पेयजल, अतिक्रमण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनके सुधार की आवश्यकता जताई गई।
गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर नाराजगी, कार्यों में ढिलाई पर चेतावनी
इस दौरान विधायक डा. नीरज बोरा ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त किया कि नवम्बर माह में हुई समीक्षा बैठक के बिन्दुओं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कार्य में ढिलाई अब स्वीकार नहीं की जाएगी। गुड़ियन टोला डालीगंज, फतेपुर अलीगंज में सीवर लाइन डालने, दाउदनगर में सामुदायिक केंद्र हेतु भूमि हस्तांतरण, डालीगंज रेलवे स्टेशन की सड़क व सीतापुर रोड पर हुए अतिक्रमण आदि मुद्दों पर अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
CM योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा की विकास प्रतिबद्धता
डा. नीरज बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा नगरीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए तत्पर हैं। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों में कोई भी रुकावट न आने का निर्देश दिया और यह सुनिश्चित करने की बात कही कि इन कार्यों में धन की कमी नहीं होने पाए। कार्यों की गुणवत्ता को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
अधिकारियों की जिम्मेदारी तय, अगले बीस दिन में कार्यवाही की चेतावनी
समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्ता, जल निगम के महाप्रबंधक शमीम अख्तर, नगर निगम के अधिशासी अभियंता संजय पाण्डेय, जलकल जोन तीन की अधिशासी अभियंता शशि गुप्ता, सुएज के प्रतिनिधि अश्विनी डोगरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले बीस दिनों में सभी मुद्दों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।