लालगंज पुलिस पर व्यापारियों के खिलाफ मनमाने मुकदमे दर्ज करने का आरोप: व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईजी और एसपी से लगाई गुहार

0
a16bc325-969f-46b4-a351-b1865b7be7af

बस्ती। बस्ती में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को डीआईजी और पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें एक पत्र सौंपकर न्याय की मांग की। इस पत्र में लिखा गया है कि लालगंज थाने की पुलिस ने मनमाने तरीके से 17 नामजद और 20 अज्ञात व्यापारियों के खिलाफ कथित जाम के मुद्दे पर बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। व्यापारियों का आरोप है कि इस कारण उन्हें लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

कुदरहा में व्यापारियों का उत्पीड़न, पुलिस पर आरोप

जगदीश अग्रहरि ने बताया कि कुदरहा कस्बे में कुछ दबंग और मनबढ़ लोग व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। 16 जनवरी को विशुनपुरा के रामाशीष और उनके साथियों ने सोनू नामक दुकानदार से मारपीट की और ठेला पलट दिया। इसके बाद मामला कुदरहा पुलिस चौकी में दर्ज हुआ, लेकिन लालगंज पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आरोपियों ने उन व्यापारियों को धमकाना शुरू कर दिया, जिन्होंने सोनू की मदद की थी।

व्यापारियों ने किया दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल डीआईजी और पुलिस अधीक्षक से यह मांग कर रहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। और मनमाने तरीके से दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लिया जाए। इस दौरान व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल में श्रवण अग्रहरि, पवन अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, संजय गुप्ता, जुवेर अहमद, रौनक अग्रहरि सहित कई अन्य व्यापारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *