नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित तृतीय एक दिवसीय शिविर: केंद्रीय बजट 2025-26 पर हुई चर्चा

0
1b488b03-8a84-4b1e-9af9-82857b107867

लखनऊ। राजधानी के नवयुग कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं और कार्यक्रम अधिकारियों ने विभिन्न शैक्षिक और कलात्मक गतिविधियों में भाग लिया।

केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा

शिविर का प्रारंभ लक्ष्य गीत के गायन से शुरू हुआ। पहले सत्र में सभी चार इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों ने ऐश्वर्या सिंह, डॉ. श्वेता उपाध्याय, डॉ. मनीषा बडोनियां, चंदन मौर्या और उनकी टीम ने छात्रों को केंद्रीय बजट 2025-26 के बारे में जानकारी दी। इस सत्र में छात्राओं को बजट के विभिन्न पहलुओं अनुमानित आय और खर्चों के बारे में बताया गया। छात्राओं ने केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण देखा और केंद्र सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में जाना। इस सत्र में अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर शर्मिता नंदी, प्रोफेसर नीतू सिंह और डॉक्टर अंजुला कुमारी भी उपस्थित थीं।

लिप्पम आर्ट का प्रशिक्षण

भोजन अवकाश के बाद शिविर के दूसरे सत्र की शुरुआत हुई, जिसमें छात्राओं ने लिप्पम आर्ट का प्रशिक्षण लिया। पिडीलाइट कंपनी की उषा केडिया ने छात्राओं को इस कला के सुंदर कलाकृतियां बनाना सिखाया। छात्राओं ने इस सत्र में बढ़ चढ़कर भाग लिया और रंग बिरंगी आकर्षक कलाकृतियां बनाई। उषा केडिया ने छात्राओं द्वारा निर्मित कलाकृतियों की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *