राजभवन में 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगी प्रादेशिक फल शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी-2025

0
d2b016c8-ac41-4123-8a51-3dabf4174971

लखनऊ। राजभवन प्रांगण में 7 से 9 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी-2025 में जनपद लखनऊ के विभिन्न वर्गों से 212 प्रविष्टियां प्रतियोगिता के लिए प्राप्त हुईं। प्राप्त प्रविष्टियों की जजिंग प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक जारी रहेगी। अवैतनिक सचिव व अधीक्षक उद्यान जयराम वर्मा ने यह जानकारी दी।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख संस्थान और स्थल

इस प्रतियोगिता में उद्यान विभाग, सेना, रेलवे, पीएसी मुख्यालय, मेट्रो रेल कार्पोरेशन, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद, एसजीपीजीआई और टाटा मोटर्स के अलावा, व्यक्तिगत उद्यान प्रेमियों के उद्यान व गृहवाटिकाएं भी शामिल हैं। साथ ही लखनऊ के प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और सहादत अली खॉ के मकबरे के उद्यान भी प्रतियोगिता का हिस्सा हैं।

निर्णायक मंडल द्वारा किया जा रहा जजिंग कार्य

प्रतियोगिता में आई सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन भारत सरकार और प्रदेश के औद्यानिकी से जुड़े संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा गठित निर्णायक मंडल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *