कानपुर प्रीमियर लीग की शुरुआत 28 फरवरी से शुरू ग्रीनपार्क में तैयारियां जोरों पर, मैच कानपुर की जनता के लिए निशुल्क

0
014550cf-6b2f-4ba2-95c5-c07f5490ea39

लखनऊ। कानपुर प्रीमियर लीग का पहला मैच 28 फरवरी से ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस लीग के आयोजन को लेकर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर और फ्रेंचाइजी के मालिक ने किया और यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

लोगों के लिए मुफ्त, पर टिकट अनिवार्य

KPL के मैच को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। डॉ. संजय कपूर ने बताया कि यह मैच कानपुर की जनता के लिए पूरी तरह से निशुल्क होगा। लेकिन इसके लिए लोगों को टिकट लेना अनिवार्य होगा। टिकट दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से उपलब्ध होंगे। ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए ग्रीनपार्क और शहर के विभिन्न स्थानों पर काउंटर लगाए जाएंगे, जहां दर्शक अपने पहचान पत्र के साथ टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

कुर्सी वाली बालकनी और स्टॉल होंगे दर्शकों के लिए उपलब्ध

इस मैच के दौरान दर्शकों के बैठने के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम की ए पावेलिनी, ए बालकनी, ए ग्राउंड, VIP पवेलियन, डायरेक्टेड पवेलियन, और प्लेयर पवेलियन का प्रयोग किया जाएगा, क्योंकि इन गैलरीज़ में कुर्सियां उपलब्ध हैं। वहीं, बी, सी, डी और ई बालकनी व स्टॉल का उपयोग नहीं किया जाएगा, क्योंकि यहां पर दर्शकों को सीढ़ियों पर बैठना पड़ेगा।

UP के बड़े खिलाड़ी होंगे लीग का हिस्सा

मैच को इंटरनेशनल स्तर का अनुभव देने के लिए स्टेडियम के दोनों तरफ साइड स्क्रीन लगाए जाएंगे और डिजिटल बाउंड्री बनाई जाएगी। डॉ. संजय कपूर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर रोज़ 10 हजार दर्शक इस मैच का आनंद लें। इस लीग में यूपी के कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। हालांकि, इन खिलाड़ियों के नामों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। फिलहाल, 9 फरवरी को ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *