सपा ने मिल्कीपुर उप-चुनाव में धांधली की शिकायत: प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात

0
f5454916-7954-483f-bb2b-3d5031058bd5

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव में हुए धांधली को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से बाहर निकाल दिया गया, पुलिस अधिकारियों ने मतदाताओं की आईडी चेक की और बीजेपी द्वारा दर्जनों पोलिंग स्टेशनों पर फर्जी वोटिंग कराई गई। साथ ही भाजपा नेताओं ने चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ निर्वाचन क्षेत्र में घूम-घूम कर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित किया।

चुनाव में धांधली का लगाया आरोप

सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया कि इस मामले में समाजवादी पार्टी ने कई ज्ञापनों के माध्यम से निर्वाचन आयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की मांग की थी। हालांकि, जिला और पुलिस प्रशासन ने इन प्रयासों को नजरअंदाज करते हुए चुनाव में धांधली की स्थिति उत्पन्न की।

श्याम लाल पाल ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही थीं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस चुनाव में धांधली के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो मामले की गंभीरता को और बढ़ाते हैं।

सपा ने जल्द कार्रवाई की मांग की

इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के साथ मो. शकील नदवी, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, केके श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मनोज यादव प्रवक्ता और राधेश्याम सिंह भी उपस्थित रहे। वहीं इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *