उद्यान मंत्री ने राजभवन प्रांगण में होने वाली प्रदर्शनी की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण: राज्यपाल से मुलाकात कर तैयारियों की दी जानकारी

0
WhatsApp Image 2025-02-05 at 7.21.44 PM (1)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 9 फरवरी तक राजभवन प्रांगण में आयोजित होने वाली प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 की तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया।

प्रदर्शनी की भव्यता और आकर्षण को लेकर दिए निर्देश

इस दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी को और अधिक आकर्षक, सुंदर और भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए ताकि दर्शकों को बेहतर अनुभव हो।

राज्यपाल से मुलाकात और मार्गदर्शन

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्हें प्रदर्शनी की तैयारियों एवं आलू बायर-सेलर मीट के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए उद्यान मंत्री ने बताया कि इस बार की प्रदर्शनी प्रदेश के औद्यानिक क्षेत्र में हो रही प्रगति को दिखाएगी और किसानों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों के लिए नवाचारों का प्रस्तुतीकरण करेगी।

भव्यता में निखार और आकर्षक स्टॉल्स की तैयारी

उद्यान मंत्री ने राजभवन प्रांगण में लगने वाले स्टॉल्स, पुष्पों की आकृतियां, मॉडल और खाद्य प्रसंस्करण स्टॉल्स को और भी आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उनका उद्देश्य प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों को भव्यता और नवाचार का सही अनुभव प्रदान करना था। इस दौरान अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा रेशम विभाग बीएल मीणा, निदेशक डॉ. बिजय बहादुर द्विवेदी, संयुक्त निदेशक बीपी राम, डॉ. सर्वेश कुमार, नीलम, उप निदेशक डीके वर्मा, केके नीरज और पंकज शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *