कागजों पर विकास : जिला पंचायत की बैठक में हाथापाई से हुई विकास कार्यों की वर्षा

बस्ती । जनपद में जिला पंचायत की मीटिंग में अध्यक्ष संजय चौधरी (भाजपा) एवं प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी के समर्थकों के बीच बुरी तरह हाथापाई की नौबत आ गई । कुछ सदस्यों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। सूत्रों की मानें तो बस्ती जिला पंचायत भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। दबी जुबान ये बात सामने आई है कि सत्ता पक्ष के अध्यक्ष इस मामले में काफी लोकप्रिय हैं ।आकाओं के आशीर्वाद के कारण सारा भ्रष्टाचार सुशासन के नाम पर सिमट कर रह जाता है। विपक्ष का कहना है कि आदर्शवादी व संस्कारित पार्टी के लोग मर्यादा भी भूल गए हैं। जिला पंचायत में 30 से 40 प्रतिशत तक कमीशन चलता है। ये विवाद तब गहराया जब विकास को लेकर चर्चा की शुरुआत हुई।