मनोरंजन

राजन शाही के बयान से मचा हड़कंप, राजन शाही ने हर्षद चोपड़ा संग अनबन पर तोड़ी चुप्पी,हर्षद चोपड़ा को लेकर दिया बड़ा बयान

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इतने सालों बाद भी टीआरपी चार्ट पर अपनी जगह बनाए हुए है। शो के दौरान सभी जोड़ियों को बहुत प्यार मिला है। हालांकि, शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की जोड़ी ने सभी के रिकॉर्ड तोड़ दिए। वे टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑन स्क्रीन कपल में से एक हैं। इस शो से अभिमन्यु और अक्षरा का किरदार 2 से 3 साल के अंदर ही में खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद दर्शक मेकर्स से सोशल मीडिया पर दोनों की वापसी की मांग करने लगे। शो से बाहर होने के बाद, राजन शाही और हर्षद चोपड़ा को लेकर खबरें आने लगी कि एक्टर को उन्होंने आपसी अनबन के कारण बाहर कर दिया।

 

राजन शाही ने हर्षद चोपड़ा संग अनबन पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में, ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता राजन शाही ने शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के काम के बारे में बात की और खुलासा किया कि हर्षद ने एक बार उन्हें कॉल किया था और ‘नंबर वन शो’ में काम करने की इच्छा व्यक्त की थी। आगे बात करते हुए, निर्माता राजन शाही ने खुलासा किया, ‘हर्षद बहुत ही इंटेंस था, वह हर किरदार में घुस जाता था, बहुत कमाल का एक्टर है… उसने मेरा दिल जीत लिया। वह एक बेहतरीन एक्टर है और फेयरवेल पार्टी के बाद भी वह मुझे कॉल करता रहता है। वही मुझे बोला के सर मैंने कितने साल इंतजार किया आप के साथ काम करने के लिए।’ राजन शाही ने महीनों बाद हर्षद चोपड़ा संग अनबन की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा हर्षद चोपड़ा बहुत ही दमदार एक्टर है जो हर किरदार के लिए परफेक्ट है।

हर्षद-प्रणाली के बारे में ये क्या बोल गए राजन शाही

आगे हर्षद चोपड़ा के बारे में कुछ नए खुलासे करते हुए राजन शाही कहते हैं, ‘हर्षद जब मुझे मिला तो उसने कहा सर मैं फेयरवेल के बाद से आपके पीछे पड़ा हूं और मुझे आप के साथ काम करना था। सर मेरी लाइफ में कभी नंबर वन शो नहीं आया, मुझे एक नंबर वन शो में काम नहीं मिला। मैंने हिट शो दिए हैं, कल्ट शो दिए हैं लेकिन नंबर वन कोई नहीं बना।’ लेकिन दुखद बात यह थी कि हर्षद और प्रणाली के सीजन के दौरान हम कभी भी नंबर वन नहीं रहे। जी हां, उस वक्त YRKKH कभी भी नंबर 1 नहीं था। वैसे प्रणाली भी काफी शानदार एक्ट्रेस हैं।’ राजन शाही ने आगे कहा, ‘जब हमने हाल ही में रोहित पुरोहित के साथ डेढ़ साल बाद काम शुरू किया तो हम फिर से नंबर वन बन गए। वो (हर्षद चोपड़ा) नंबर 2, नंबर 3 पर आते थे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button