ABVP का तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन


लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अवध के दिनांक 29-31 दिसंबर 2024 तक ज्ञान, तप,त्याग और साधना की भूमि सीतापुर में आयोजित हो रहे 64 वें प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ आज न सीतापुर जिले शिक्षण संस्थान , रस्यौरा में भव्य प्रदर्शनी उद्घाटन कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो• जे पी पांडेय ने किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो जेपी पांडेय अभाविप अवध प्रांत की उपाध्यक्ष प्रो मंजुला उपाध्याय प्रांत मंत्री रोहित सिंह, सीतापुर की नगर मंत्री आशा सिंह,नगर मंत्री अलख कांत सिंह ने एक साथ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी उद्घाटन के पश्चात उपस्थित विवाद का लड़ाई को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा युवाओं तथा स्वावलंबी भारत में युवाओं की भूमिका का महत्वपूर्ण योगदान को परिभाषित करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य देश और उसके नागरिकों को हर मायने में स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने आगे आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों – अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, प्रणाली, जीवंत जनसांख्यिकी और मांग को रेखांकित किया।

कुलपति आगे अपने उद्बोधन में पर्यावरण पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं जिन्हें अपनों को भेजकर पर्यावरण बचाने की प्रेरणा दे सकते हैं।

प्रांत उपाध्यक्ष प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने जीडीपी और भारत की अर्थ व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की जीडीपी विकास दर कुलांचे भर कर 7.4% हो गई, जो दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।

विभिन्न रेटिंग एजेंसी और थिंकटैंक ने अनुमान जताया है कि एनडीए सरकार के तहत अगले कुछ वर्षों में भारत का विकास तेजी से होगा।
प्रांत सह मंत्री रोहित सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना कल से लेकर आज तक के योगदान को युवा तो लड़ाई के समक्ष संक्षिप्त में साझा किया ।
कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अलग कांत श्रीवास्तव तथा आभार ज्ञापन नगर अध्यक्ष आश सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी सीतापुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री अजय शुक्ला लखनऊ महानगर के विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव सीतापुर जिले के जिला संगठन मंत्री ऋषभ कात्यायन लखनऊ महानगर मीडिया संयोजक विकास तिवारी सहित सैकड़ो छात्र व छात्राएं उपस्थि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *