लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कार्यालय में हुई पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी कोतवाली पहुंचे हैं।
बता दें कि भतीजे की मौत के मामले में प्रभात के चाचा मनीष पांडे ने केस दर्ज कराया था। पुलिस को दी गई एफआईआर में उन्होंने बताया था कि उनका भतीजा प्रभात कुमार पाण्डेय मौजूदा समय में गोमतीनगर के एमीटी कॉलेज के सामने पीजी में रहता था। बुधवार शाम लगभग उनके पास कांग्रेस कार्यालय से फोन आया कि आपका भतीजा हमारे कार्यालय में 2 घंटे से बेहोश पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि फोन आने के बाद तत्काल उन्होंने परिचित संदीप को कार्यालय भेजा जहां उसने देखकर बताया की प्रभात के हाथ पैर ठंडे पड़ चुके हैं।
वहीं इस मामले को लेकर सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली के बंद कमरे में जांच अधिकारी ने कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ की है। बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लालू समेत कई नेताओं के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं।