नगर विकास विभाग ने की कुंभ मेला तैयारियों समीक्षा: प्रशासन को सतर्क रहने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने आगामी 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के दृष्टिगत प्रयागराज में महाकुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि मौनी अमावस्या के दिन त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए 08 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
यात्रियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क, परिवहन और रेलवे विभाग को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों को टोल फ्री नंबर के माध्यम से रोडवेज बस और ट्रेनों की जानकारी देने का आदेश दिया। एके शर्मा ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा, विशेषकर मौनी अमावस्या के दिन जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। उन्होंने शौचालयों की सफाई पर भी ध्यान देने की बात कही।
सुरक्षा और दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने मेला क्षेत्र में आगजनी और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विद्युत उपकरणों की निगरानी और जल आपूर्ति, सीवर सफाई एवं जल निकासी पर भी खास ध्यान देने की बात कही।
स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कपड़े के थैले और डस्टबिन का वितरण
वहीं मेला क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने 30 हजार कपड़े के थैले और 1000 डस्टबिन का वितरण किया। तो वहीं इस बैठक में मेला अधिकारी, प्रमुख सचिव नगर विकास, पुलिस एवं रेलवे के उच्च अधिकारी मौजूद थे।