February 5, 2025

सब्जी विक्रेता की दुकान पर जेसीबी चलाने मामले को लेकर नगर विकास मंत्री ने की कार्रवाई: प्रभारी अतिक्रमण बर्खास्त

0
AK Sharma mantri

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने झांसी नगर निगम स्थित सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे और पानी की टंकी के समीप फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा जेसीबी के माध्यम से कुचलकर हटाने की ख़बर को अत्यंत गंभीरता से लिया है और नगर निगम के कार्मिकों द्वारा किए गए इस असंवेदनशील व अमानवीय कृत्य पर गहरा दुख भी व्यक्त किया है।

अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा पटरी विक्रेताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है। किसी भी रूप में उनके हितों को कुचलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कृत्य प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा नगर निगम के किसी भी उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये बगैर किया गया है, जो की घोर लापरवाही को दर्शाता है, इसके लिए प्रभारी के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की गई है।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा के सख़्त निर्देश पर प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गयी है। साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। इस कार्यवाही से प्रभावित रेहड़ी-पटरी व्यापारियों से वार्ता करके कल रात्रि में ही हुए उनके नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान नगर निगम झाँसी द्वारा कर दिया गया है।

नगर विकास मंत्री ने सभी निकाय कार्मिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सड़क किनारे जीविकोपार्जन करने वाले रेडी पटरी विक्रेताओं और ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को हटाते समय पूरी संवेदनशीलता बरते हैं। अतिक्रमण हटाते समय पुराने पथ विक्रेताओं व रेहड़ी पटरी एवं ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए और नियमों का सख्ती से पालन करते हुए हटाया जाए। किसी भी स्तर पर अतिक्रमण के नाम पर लोगों का उत्पीड़न और कार्मिकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *