शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रणाम करने पहुंचे अखिलेश: इस्कॉन के महाप्रसाद सेवा किचन का निरीक्षण और महाप्रसाद बनाने में किया सहयोग

0
358d573b-c3a3-4aef-9234-dfaf2b9d036e

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे। वहां उन्होंने अपने बेटे अर्जुन के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगायी। गंगा में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान सूर्य का अर्घ्य दिया। पूजन-अर्चन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधु-संतों और धर्माचार्यो से उनके शिविर में जाकर भेंट की।

वहीं पूजा-अर्चना के बाद सपा के के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुंभ के इस्कॉन शिविर भी गए थे। यहां अखिलेश यादव ने सेक्टर-19 में अदानी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा किचन का निरीक्षण किया और महाप्रसाद बनाने में सहयोग किया।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमीन पर बिछी चटाई पर बैठ दोनों हाथों को जोड़कर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रणाम किया। सोशल मीडिया पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात के दौरान की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री प्रमुख अखिलेश यादव बेहद सहज भाव के साथ हंसते-मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी उनके वार्तालाप करते समय बेहद प्रसन्न दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *