Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

AKTU इनोवेशन हब के नेतृत्व में 40 सदस्यों का दल 3 दिनों तक टी हब में लेगा प्रशिक्षण

लखनऊ। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रदेश में इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन इन्क्युबेटर अभियान भी विश्वविद्यालय की ओर से चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में करीब 300 इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। जिसमें से सौ प्री इन्क्युबेशन सेंटर अस्तित्व में आ भी गये हैं। इन सेंटर्स को सही तरीके से कार्य करने और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 40 नये स्थापित प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला 9 से 11 जनवरी तक हैदराबाद के टी हब में दी जा रही है।

एकेटीयू कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में इनोवेशन हब की टीम के साथ 40 प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों की टीम हैदराबाद के लिए रवाना हो गयी है। टीम को टी हब के विशेषज्ञ स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के टिप्स देंगे। इन्क्युबेशन सेंटर किस तरह नये आइडिया को स्टार्टअप में बदलने में मदद करेगा इसकी भी जानकारी दी जाएगी। इस प्रोग्राम के दौरान, प्रतिभागियों को इन्क्यूबेशन स्थापित करने, संचालन, ऑनबोर्डिंग, मेंटरिंग और अन्य प्रमुख पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान एकेटीयू के इनोवेशन हब और टी हब हैदराबाद के बीच एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी केशव सिंह और इनोवेशन एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के एसोसिएट डीन, डॉ. अनुज कुमार शर्मा, और टी हब के सीईओ सुजीत जागीरदार की उपस्थिति में होगा। इस मौके पर इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button