रोजगार का अवसर: AKTU में कैंपस प्लेसमेंट के लिए हुआ टेस्ट
लखनऊ। राजधानी के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में छात्रों को नई तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे छात्रों को रोजगार मिलने में आसानी हो रही है। इस क्रम में विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से सोमवार को एडरोसोनिक कंपनी की ओर से परिसर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
कंपनी की ओर से स्क्रीनिंग के बाद 152 छात्रों को फाइनल राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था। छात्रों का रीटेन टेस्ट पर्सनल इंटरव्यू ग्रुप डिस्कशन टेक्निकल राउंड के कई चक्रों में टेस्ट लिया गया। कंपनी के विशेषज्ञों ने छात्रों को परखा अंतिम रूप से चयनित छात्रों को कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति मिलेगी।
यह कैंपस प्लेसमेंट कुलपति प्रोफेसर जीप पांडे के निर्देशन एवं डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्लेसमेंट में सहयोग प्रतिभा शुक्ला, हरीश चंद्रा, शिशिर द्विवेदी, सहित अन्य लोगों ने दिया।