पॉलिटेक्निक संस्थानों में पदोन्नत विभागाध्यक्षों की काउंसलिंग पूरी: तैनाती की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ। प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में पदोन्नति प्राप्त 180 विभागाध्यक्षों में से शनिवार को 179 विभागाध्यक्षों की तैनाती के लिए ज्येष्ठता आधारित ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की गई। इस प्रक्रिया के दौरान विभागाध्यक्षों को संस्थाओं का आवंटन पारदर्शिता और सुचिता के साथ किया गया। जल्द ही इन विभागाध्यक्षों की तैनाती का प्रस्ताव शासन के अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। यह पहल प्राविधिक शिक्षा विभाग के डिप्लोमा सेक्टर में पहली बार की गई है, जिसमें किसी भी विभागाध्यक्ष ने कोई आपत्ति नहीं दर्ज की।
काउंसलिंग प्रक्रिया में रखा गया विशेष ध्यान
काउंसलिंग का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ, जिसमें काउंसलिंग की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई। काउंसलिंग के लिए दो डेस्क बनाए गए थे, जिन पर विभागाध्यक्ष अपनी पसंदीदा संस्थाएं ऑनलाइन भर रहे थे। इस प्रक्रिया की निगरानी विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. जेपी पांडेय, महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश अविनाश कृष्ण सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई।
स्थानांतरण नीति के तहत हुई संस्थाओं का आवंटन
स्थानांतरण नीति के तहत गृह जनपद और जनपद एवं मंडल में तीन साल से सात साल तक कार्य कर रहे विभागाध्यक्षों को उनके गृह जनपद एवं मंडल की संस्थाओं का आवंटन नहीं किया गया। काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर प्राविधिक शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनमें निदेशक अन्नावि दिनेशकुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
काउंसलिंग के दौरान विभिन्न ब्रांचों में विभागाध्यक्षों का आवंटन निम्नलिखित प्रकार से हुआ
मैकेनिकल – 56
इलेक्ट्रिकल – 24
सिविल – 12
इलेक्ट्रॉनिक्स – 49
कम्प्यूटर साइंस – 16
केमिकल – 08
टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी – 02
टेक्सटाइल केमिस्ट्री – 01
आर्किटेक्चर – 04
सेरेमिक – 02
आईटी – 03
आईसी – 01
लेदर टेक्नोलॉजी – 01