वर्दी नियमों के उल्लंघन मामले में सीओ संभल के खिलाफ जांच शुरू: बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी

0
b67bf222-9dcf-4185-bbc9-0b0f44cd8bb0

लखनऊ। सीओ संभल अनुज चौधरी के खिलाफ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा भेजी गई शिकायत की जांच शुरू हो गई है। बता दें कि अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि अनुज चौधरी ड्यूटी के दौरान लगातार अपनी ड्यूटी से इतर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते दिख रहे हैं।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि धार्मिक जुलूस से संबंधित गदा उठाने और उसे पुजारी को देने, ड्यूटी के दौरान भजन गाने, विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के कार्य शामिल है। इनमें कई कार्य उनके द्वारा पुलिस वर्दी में किया जा रहा है। वहीं अमिताभ ठाकुर ने इसे उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 तथा 4 के उल्लंघन के साथ वर्दी धारण के संबंध में डीजीपी के सर्कुलर दिनांक 6 अक्टूबर 2014 का स्पष्ट उल्लंघन बताया था।

वहीं इस मामले में संभल के एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर एसपी संभल ने अनुज चौधरी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह जांच श्रीशचंद्र द्वारा की जा रही है, जिन्होंने अनुज चौधरी को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है। जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *