फर्रुखाबाद । कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव होने से मचा हड़कंप। अमोनिया गैस रिसाव होने से एकबड़ा हादसा हो सकता था । शुमंगलम कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज मलिक की लापरवाही सामने आ रही है,कोल्ड स्टोरेज मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहा है।यदि अमोनिया गैस रिसाव पर नहीं होता नियंत्रण तो आसपास के गांव के लोग हो सकते थे प्रभावित आसपास के गांव में सांस लेने में तकलीफ होने से तमाम जानेंजा सकती थी।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर अमोनिया गैस के रिसाव पर किया नियंत्रण ये गैस जहरीली होती है जो कि श्वास नली को प्रतिबंधित कर चपेट में आने वाले की जान ले लेती है।- फायर ब्रिगेड अधिकारी।
कोल्ड स्टोरेज में कोई भी संसाधन नहीं उपलब्ध – दमकल गाड़ी अधिकारी के मुताबिक अमोनिया सूट भी कोल्ड स्टोरेज में नहीं है मौजूद, छिड़काव के लिए कोल्ड स्टोरेज में नहीं है पर्याप्त पानी का भी इंतजाम जिससे दमकल गाड़ी को 4 किलोमीटर दूर से गैस प्लांट में पानी लाना पड़ा । फायर ब्रिगेड की बगैर एनओसी के संचालित हो रहा कोल्ड स्टोरेज। ये प्रा मामला कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सकवाई शुमंगलम कोल्ड स्टोरेज का है।
फर्रुखाबाद से अमित औदिच्य की रिपोर्ट