भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जनपद रत्न अलंकरण कार्यक्रम में शाहजहांपुर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंची। बता दें कि 28 वॉ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जनपद रत्न अलंकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस विशेष मौके पर यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री की योजनाओं को धरातल पर उतारना है तो जनप्रतिनिधियों को भी धरातल पर उतरना होगा और लोगों को पास जाकर उनकी समस्याओं को सुनना होगा। प्रधानमंत्री का सपना है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करने के लिए जनप्रतिनिधियों को धरातल पर उतरना होगा और लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताना होगा और योजनाओं से लाभान्वित करवाना होगा। तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा हो पाएगा।

वहीं कार्यक्रम में शाहजहांपुर के रहने वाले एक और उत्कृष्ट काम करने वाले आईएएस अधिकारी और एक डॉक्टर को शाहजहांपुर रन से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अलग-अलग सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *