प्रदेश में अपार आईडी बनाने को लेकर तकनीकी समस्याएं: शिक्षकों का वेतन रोकने पर नाराजगी
लखनऊ। प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक सरकारी निजी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो रहा है। निदेशालय की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत रविवार को भी विद्यालयों और कार्यालयों को खोलकर फीडिंग कराई गई, लेकिन इसके बावजूद कार्य में रुकावटें आ रही हैं। मंगलवार को भी विभिन्न जिलों में इस पर कवायद जारी रही।
प्रदेश भर में अपार आईडी बनाने की समीक्षा
इस दौरान शिक्षकों के वेतन को रोकने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके कारण शिक्षक संगठनों में नाराजगी फैल गई है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि आईडी बनाने में तकनीकी समस्याओं के कारण वे जिम्मेदार नहीं हो सकते। इन शिकायतों के मद्देनजर, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा बुधवार को प्रदेश भर में अपार आईडी बनाने की समीक्षा करेंगे और इसके बाद आगे के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) 17 फरवरी को, 1.33 लाख विद्यालयों में होगा आयोजन
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों की भाषा और गणित समझने की क्षमता को मापने के लिए निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह टेस्ट प्रदेश के 1.33 लाख विद्यालयों में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
यह सत्र में होने वाला दूसरा टेस्ट होगा, जो संशोधित लक्ष्य के अनुरूप होगा। इसमें बच्चों की भाषायी दक्षता और अंकों को पहचानने तथा जोड़कर पढ़ने-समझने की क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस टेस्ट के लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।