सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाई जगह, राष्ट्रपति भवन से मिला सम्मान

बस्ती। प्रयाग विश्वविद्यालय में आयोजित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टेक मैराथन कंपटीशन 2024 में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के छात्र आशीष पांडेय ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की। आशीष ने केवल 17 वर्ष की आयु में अग्रिम सेना मुख्यालय और अग्रिम सीमा पेट्रोलिंग रोबोट का निर्माण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।

इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह को राष्ट्रपति भवन से एक पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में उन्हें सूचित किया गया है कि आगामी 26 मई 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य वार्षिक पुरस्कार समारोह में उन्हें और आशीष पांडेय को आमंत्रित किया गया है। यह पत्र राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा भेजा गया है।

राष्ट्रपति भवन द्वारा भेजे गए पत्र में आशीष पांडेय के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। और यह भी बताया गया है कि आशीष अगले वर्ष 2025 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आशीष की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल गाडिया प्रबंधक डॉ एसपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रहलाद मोदी और प्रधानाचार्य गोविंद सिंह सहित विद्यालय के सभी पदाधिकारियों और आचार्यों ने गर्व व्यक्त किया और आशीष के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *