अटल स्मृति संकलन और संपर्क अभियान का हुआ शुभारंभ: बूथ-मंडल और जिला स्तर पर होंगे विविध कार्यक्रम

0
b96c2cb1-3ac8-49ed-b9db-34e095fe6d82

रिपोर्ट: राकेश वर्मा
आजमगढ़

आजमगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष भाजपा मना रही है। इसी उपलक्ष्य में पार्टी ने अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बूथ, मंडल, जिला आदि स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें अटल जी की स्मृतियों को जुटाया जाएगा। जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान के तहत जनपद में उन व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा, जिनके पास अटलजी के साथ साझा किसी भी क्षण की स्मृति हो।

प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित

यह स्मृति कागजी पेपर कटिंग, किताब पर ऑटोग्राफ, ऑडियो या वीडियो क्लिप के रूप में हो सकती है। ऐसे लोगों के पास जाकर उनके अनुभव और स्मृतियों को सम्मानपूर्वक संकलित किया जाएगा। साथ ही, उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अटल जी के साथ संघ, पार्टी या किसी अन्य संबंधित संगठन में कार्य किया हो। अटल जी पर लिखे गए लेखों और पुस्तकों को एकत्रित कर उनकी सूची ही तैयार होगी। जिसे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित की जाएगी।

संकलित स्मृतियों का होगा डिजिटल प्रस्तुतीकरण

जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच हर जिले में अटल विरासत सम्मेलन होगा।सम्मेलन में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। अटल जी के व्यक्तिगत व कृतित्व पर हमारे जिले में जो भी लेख व पुस्तके लिखी गई है उनके लेखकों के सम्मानित किया जाएगा। श्रद्धेय अटल जी के संकलित स्मृतियों की जानकारी का डिजिटल प्रस्तुतीकरण होगा। इस सम्मेलन में श्रद्धेय अटल जी के कार्यकाल में हमारे प्रदेश में उनकी प्रेरणा से शुरू हुई विशेष योजनाओं विस्तृत प्रस्तुतीकरण होगा।

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव,जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रतन गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,सौरभ कनौजिया,जिला मंत्री अमन श्रीवास्तव,आशीष यादव,कुणाल यादव,शुभम सिंह,विशाल सिंह,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *