महाकुंभ को लेकर औरैया प्रशासन की पहल: श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई बस अड्डे पर आराम और खाने-पीने की व्यवस्था
रिपोर्ट: पल्लवी सिंह
औरैया
औरैया। यूपी के जनपद औरैया में प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए औरैया जिला प्रशासन ने एक अहम पहल शुरू की है। जिले के मिहौली स्थित अस्थाई बस अड्डे पर यात्रियों के रुकने, स्नान करने, और भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं के लिए यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध: डीएम
डीएम औरैया, डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे यात्री यार्ड स्टेशन बनवाया गया है, जिसमें सभी विभागों की टीम काम कर रही है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ स्नान करने वाले और वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था शामिल है। इसके अलावा, एंबुलेंस सेवाएं भी पूरी तरह से सक्रिय हैं।
महाकुंभ में जाने और लौटने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
औरैया जिला प्रशासन की आरे से कोतवाली क्षेत्र स्थित मिहौली गांव में बने अस्थाई यार्ड में महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को आराम करने, भोजन करने और पानी पीने की पूरी व्यवस्था है। यहां से आगरा, इटावा, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और अन्य स्थानों से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे हैं और वापस लौटते समय भी यहां ठहर सकते हैं।