किसानों ने म्याऊं विकासखंड कार्यालय का किया घेराव
बदायूं । म्याऊं विकासखंड पर किसानों ने आज आवारा पशुओं को लेकर आंदोलन किया ।विकासखंड कार्यालय म्याऊं पर सैकड़ो की तादाद में पहुंचे किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक पत्र विकासखंड कार्यालय म्याऊं पर खंड विकास अधिकारी को दिया ,जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया है कि पूरी- पूरी रात किसानों को अपनी फसलें इस कड़ाके की ठंड में इन मवेशियों से बचानी पड़ रही हैं ।आवारा छुट्टा पशुओं ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी है इन पर अंकुश लगाया जाए।
इसी को लेकर आज ग्राम मिर्जापुर, भनद्रा,नोगवां, रिजोला, नगरा,आदि ग्रामों के किसानों ने विकासखंड म्याऊं पर आवारा पशुओं को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें लिखा है कि आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं । हमें पूरी पूरी रात अपनी फसलों को रखाना पड़ रहा है हम लोगों की यह मांग है की इन आवारा पशुओं को पड़कर गौशालाओं में पहुंचाया जाए अन्यथा हम जिला मुख्यालय पर घेराव करने को बाध्य होंगे ।इस दौरान सर्वेश कुमार, तेजराम, राजेंद्र, संतोष, उदयवीर ,वीरेंद्र, पप्पू सिंह, राजकुमार, कृष्णपाल,रजनीश कुमार ,हेमराज ,रामबाबू आदि लोग मौजूद रहे।