वृंदावन योजना के 60 वर्ग मीटर के प्लॉटों के लिए लॉटरी ड्रॉ का आयोजन: 148 किसानों ने लिया भाग

0
0a24f475-a44e-4a89-9d88-95044e669883

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के वृंदावन योजना स्थित ज़ोन ऑफिस के सभागार में सोमवार को वृंदावन योजना के 60 वर्ग मीटर के प्लॉटों के लिए एक लॉटरी ड्रॉ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 148 किसानों ने भाग लिया जिनके साथ किसान यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ भूमि का आवंटन सुनिश्चित करना था।

उप आवास आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि किसानों को पारदर्शी तरीके से भूमि का आवंटन करना हमारी प्राथमिकता है। आज का लॉटरी ड्रॉ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान लॉटरी को किसानों द्वारा ही ड्रॉ किया गया जिससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर किसानों ने इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर उप आवास आयुक्त हिमांशु गुप्ता, अधीक्षण अभियंता दीप कुमार गुप्ता समेत संबंधित कार्यकारी और सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *