लखनऊ। राजधानी के आईटी सिटी की संभावनाओं के दृष्टिगत आवास आयुक्त बलकार सिंह ने आज उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की लखनऊ स्थित वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में रिक्त स्थलीय भूमि का गहन निरीक्षण किया। इसी सेक्टर में पूर्व में कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
निरीक्षण के दौरान आवास आयुक्त ने समय पर परियोजनाओं के पूरा होने और विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही आवास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ भविष्य की कार्ययोजनाओं और विकास की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर अपर आवास आयुक्त व सचिव नीरज शुक्ला, उप आवास आयुक्त हिमांशु गुप्ता, चीफ आर्किटेक्ट प्लानर संजीव कश्यप, अधीक्षण अभियंता वृंदावन जोन उपस्थित रहे।