आजमगढ़। यूपी के जनपद आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं सरकार को मांगों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए पूरा करने की मांग की। इस दौरान डिप्लोमा फार्मासिष्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रणविजय सिंह व जिला मंत्री ऋषि देव मौर्य ने कहा कि 22 सूत्रीय मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया है।
दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि पहले तो रिक्त पद का मुद्दा है जिसको भरा जाना चाहिए। वही यह भी कहा कि कई सीएचसी पीएचसी पर फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। वहां प्रभारी नहीं है। प्रिस्क्रिप्शन लिखने का काम फार्मासिस्ट करते हैं। इसलिए फार्मासिस्ट को भी यह अधिकार मिलना चाहिए कि वह प्रिस्क्रिप्शन लिखें। कई जगह झोला छाप डॉक्टरों को मानक पूरा करने के बाद प्रेस्क्रिप्शन का अधिकार मिलता है तो फिर फार्मासिस्ट को अभी तक क्यों नहीं मिल रहा है।
पदाधिकारियों ने कहा कि यह सब मुख्य मुद्दे हैं जिसको लेकर आंदोलन किया जा रहा है। और काफी दिनों से यह मांग की जा रही लेकिन अभी तक इन मांगों पर सरकार चेत नहीं रही है। अगर यह सरकार नहीं मानती है तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा।