एस आर पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव बच्चों ने मोहा मन

सीतापुर।जनपद के लहरपुर तहसील स्थित जनपद के प्रमुख शैक्षणिक संस्था एस आर पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव आज बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी भरत त्रिपाठी की उपस्थिति में हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लहरपुर के कोतवाल प्रभारी निरीक्षक विजयेद्र सिंह रहे। वार्षिक उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगा- रंग कार्यक्रमों को उपस्थित दर्शकों व अभिभावकों ने मंत्र मुग्ध होकर देखा एवं सराहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कई प्रेरणादायक कार्यक्रम रहे।

जिनकी अतिथि मंच द्वारा भी सराहना की गई विद्यालय प्रबंधन तंत्र द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को बैच लगाकर, माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत भी किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने शिक्षा के महत्व अनुशासन व निरंतर सुधार पर ध्यान देने की बात को कहा वक्ताओं ने सोशल मीडिया के युग में रील लाइफ से निकलकर रियल लाइफ में जीने की बात छात्रों से दोहराई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश रस्तोगी गोलू भैया ,विशाल कपूर श्री नारायण मेहरोत्रा अवधेश कुमार अवस्थी विजय निगम नवल किशोर मिश्रा ,संतोष कश्यप, पत्रकार दिनेश शुक्ला ,पूर्व प्रधान करूणा शंकर वर्मा, संजय शुक्ला, आशीष शुक्ला, आशीष पुरी, संजीव शुक्ला, रवि कपूर, शाहिद सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रेष्ठ अभिभावक के रूप में डॉक्टर कौशल किशोर लालपुर वालों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा व कोषाध्यक्ष सचिव रानी रमा मिश्रा द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन कर सभी अतिथियों का आगमन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *