SSP ऑफिस पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश: डॉक्टर ने किया बरेली हायर सेंटर रेफर: जांच में जुटी पुलिस
बदायूं। बदायूं जनपद में एसएसपी ऑफ़िस गेट पर युवक नें आत्मदाह करने क़ा प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पुलिस फोर्स ने तुरंत उसकी आग क़ो बुझाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है ई रिक्शा लूट के मामले में कार्यवाही न होने से परेशान था। तो वहीं युवक ने सीओ सिटी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं
कोतवाली सदर क्षेत्र के नई सराय मोहल्ले क़ा रहने वाला गुलफाम बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑफ़िस पहुंचा और खुद क़ो उसने आग के हवाले कर दिया उसका आरोप है कि कोतवाली पुलिस द्वारा उसके मामले में कार्यवाही नही की गयी। जिसकी आहत होकर उसने यह कदम उठाया बताया जा रहा है। गुलफाम क़ा 30 दिसंबर क़ो उसके सुसराल के कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसमें उसका ई रिक्शा और नगदी मोबाईल छीन लिया गया था।
जिसमें पुलिस नें कोई कार्रवाई नही की जिससे परेशान होकर उसने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को पुलिस कर्मियों ने अरुण फरान में जिला अस्पताल भर्ती कराया वहीं सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी सिटी संजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे और घटना और घायल हुए युवक के बारे में जानकारी ली।
एसएसपी नें ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि गुलफाम क़ा अपने ससुराल के लोगों से पिछ्ले दो वर्ष से विवाद चल रहा था। जिसके मुकदमे कोतवाली सदर और मुजरिया, सिविल लाइन थाने में दर्ज है। 30 दिसंबर क़ो उसकी सहलयज नें मुकदमा दर्ज कराया उसी मुकदमे के तनाव में उसने आत्मदाह क़ा प्रयास किया। उसकी हालत देखते हुए उसे बरेली रेफर किया गया। मामले में विवेचना की जा रही है।