आजमगढ़ में जिला उद्योग बन्धु की बैठक: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर चर्चा
आजमगढ़। आजमगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसका उद्देश्य कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत जो भी आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित हैं। उन्हें शीघ्र निस्तारित किया जाए।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के एमओयू की समीक्षा
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत हस्ताक्षरित एमओयू की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे एमओयू को धरातल स्तर पर लागू करें और इन्वेस्टर्स की समस्याओं का त्वरित समाधान करें ताकि अधिक परियोजनाएं संचालित हो सकें। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों का समय से पहले निस्तारण सुनिश्चित करें।
रोजगारपरक ऋण योजनाओं की समीक्षा
इस बैठक में विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं एवं भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए इन्हें शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये गए। तो वहीं बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई और उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य योजनाओं की समीक्षा: लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें
मुख्य विकास अधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी योजनाओं के लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम, अभिहीत अधिकारी, बीएसए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।