बापू की प्रतिमा को कूड़े में फेंकने का मामला: कांग्रेसियों में आक्रोश, DM को सौंपा ज्ञापन

0
2f355fe0-9c35-43d3-b387-dfebb7a88e8a

बस्ती। बस्ती जनपद के जिला पंचायत सभागार में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को कूड़े में फेंके जाने का मामला अब तक ठंडा नहीं पड़ा है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष गिरजेश पाल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुनिष्ठा सिंह को सौंपा।

ज्ञापन में उठाई गई कड़ी कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में मांग की गई है कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अवर अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए और बापू की प्रतिमा को सम्मानजनक स्थान पर पुनः प्रतिष्ठित किया जाए।

कांग्रेस नेताओं ने दी चेतावनी

ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस नेता गिरजेश पाल ने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई और बापू की प्रतिमा की पुनः प्रतिष्ठा नहीं कराई गई तो वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनशन करने पर मजबूर होंगे।

घटना पर कांग्रेस का विरोध और प्रशासन की लापरवाही

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जिला पंचायत बस्ती के सभागार में स्थित बापू की प्रतिमा को नए निर्माण के लिए ध्वस्त करते समय कूड़े में फेंक दिया गया। इस पर कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया। लेकिन जिला पंचायत प्रशासन ने तीन दिन का समय मांगा लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया।

प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को दी जानकारी

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि घटना से प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व को भी अवगत कराया गया है। ज्ञापन देने वालों में चंद्र प्रकाश पाठक, अब्दुल समद, आशुतोष पाण्डेय, साधू पाण्डेय, मो. रफीक खां सहित कई कांग्रेसी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *