बस्ती में भारत मुक्ति मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना जारी: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
![59e52920-a33d-4b5d-8453-e2d93c11fe64](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/01/59e52920-a33d-4b5d-8453-e2d93c11fe64.jpg)
बस्ती। बस्ती जनपद में भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आरके आरतियन द्वारा शास्त्री चौक पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। धरने के दौरान ग्रामीणों ने अपनी जमीन की मांग की और बाबा साहब की प्रतिमा को बचाने के लिए तत्काल बचत जमीन उपलब्ध कराने की अपील की गई।
नाजायज कब्जे वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
धरने के दौरान यह भी मांग की गई कि जमीन पर नाजायज कब्जे करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जमीन को मुक्त कराया जाए। वहीं चौकी इंचार्ज राममणि उपाध्याय पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को बिना सक्षम अधिकारी के अपमानजनक तरीके से उखाड़ा और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ तत्काल निलंबन और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापिस लेने की मांग
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि कलवारी पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर जो मुकदमें दर्ज किए गए हैं, उन्हें तुरंत वापिस लिया जाए। वहीं ग्राम पिपरा गोसाई के निवासी छोटू के मामले में वृद्धा पेंशन रोकने के बाद, जांच अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई, ताकि पेंशन फिर से शुरू हो सके।
नायब तहसीलदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग
नायब तहसीलदार स्वाती सिंह द्वारा बिना नोटिस दिए पीड़िता आकांक्षा का मकान गिराए जाने पर विभागीय कार्रवाई की मांग की गई। तो वहीं पीड़िता को मुआवजा और आवास देने की भी अपील की गई।