बस्ती में टोल प्लाजा पर जबरन वसूली और अभद्रता के खिलाफ सरदार सेना का ज्ञापन, DM से कार्रवाई की मांग

0
9d1061ae-d28e-4a5f-a589-b7d6031f120b

बस्ती। बस्ती जनपद में गुरुवार को टोल प्लाजा पर हो रही जबरन वसूली, मनमानी और यात्रियों के साथ अभद्रता को लेकर सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और बस्ती सदर विधायक आकाश पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डीएम को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग किया कि टोल प्लाजा पर हो रही मनमानी को तत्काल रोका जाए।

टोल प्लाजा पर स्थानीय जनता से हो रही जबरन वसूली

सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि बस्ती जनपद में एक ही टोल प्लाजा होना चाहिए। अन्य दो टोल प्लाजा की जांच कराकर उन्हें बंद कर दिया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यदि लोग टोल पार कर जाते हैं, तो रात में मैसेज आता है कि टोल कट गया।

डीएम से कार्रवाई का आश्वासन

ज्ञापन के दौरान बृजेश पटेल ने बताया कि बस्ती जनपद में तीन टोल प्लाजा हैं। जहां आए दिन यूपी 51 वाले वाहनों और स्थानीय लोगों से जबरिया वसूली की जाती है। नियमों का पालन कराने पर टोल कर्मी यात्रियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। छात्र नेता दूधनाथ पटेल ने भी टोल प्लाजा पर हो रही मनमानी को रोकने की मांग की। बृजेश पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन देने वालों में शामिल

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बंशीलाल, अखिलेश प्रजापति, अभिषेक चौधरी, आकाश पटेल, लवकुश चौधरी, मनीष चौधरी, प्रशांत वर्मा, प्रदीप चौधरी, अमित चौधरी, सर्वेश चौधरी, शिवा चौधरी, सूर्यनाथ, राजू, मोतीलाल, वीरेन्द्र और राम हरख आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *