BBAU में सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास का हुआ उद्घाटन : छात्राओं को मिलेगा बेहतर पढ़ाई का माहौल: वीसी
लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से निर्मित सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास का उद्घाटन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी एवं कुलसचिव प्रो. यूवी किरण द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन किया गया। छात्रावास में शिक्षकों, अधिकारियों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों द्वारा हवन एवं पूजा-अर्चना करके इस मंगल कार्य की शुरुआत की गई।
इस विशेष मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति ने छात्रावास के द्वार पर नारियल फोड़कर छात्रावास का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार में अत्यंत हर्ष एवं खुशी का माहौल रहा। विवि के कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने कहा कि छात्रावास के बनने से दूरस्थ क्षेत्रों से आकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को बेहतर पढ़ाई का माहौल मिलेगा। साथ ही वह विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित पुस्तकालय, जिम एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी।
कुलसचिव प्रो. यूवी किरण ने बताया कि महिला छात्रावास के माध्यम से विद्यार्थियों के हित में सकारात्मक कदम उठाने का प्रयास किया गया है। आशा करते हैं कि विश्वविद्यालय भविष्य में विद्यार्थियों के हित में और भी बेहतर निर्णय लेगा। इस अवसर पर प्रॉक्टर प्रो. एमपी सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार, आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. राम चंद्रा, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।