February 5, 2025

BBAU में पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का समापन: वक्तओं ने रखे अपने विचार

0
40b75d93-2508-4862-b3fb-998e907a7235

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अर्थशास्त्र विभाग की ओर से ‘अनुसंधान प्रस्ताव लेखन बड़े पैमाने पर डेटा विश्लेषण और अकादमिक पेपर प्रकाशन विषय पर आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का बेहतरीन समापन हुआ।

इस ऑनलाइन कार्यशाला में समस्त भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन सत्र के दौरान मुख्य तौर पर वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के डॉ. राजीव पांडे, आईआईटी तिरुपति के डॉ. चंद्र शेखर बाहिनीपति एवं बीबीएयू के प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा उपस्थित रहे।
                  
वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के डॉ. राजीव पांडे ने बताया कि शोध पत्रों को अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में कैसे प्रकाशित किया जाए और डेस्क अस्वीकृति से कैसे बचा जाए। तो वहीं आईआईटी तिरुपति के डॉ. चंद्र शेखर बाहिनीपति ने प्रमुख संदर्भ डेटाबेस पर चर्चा की। जबकि प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने एक संपादक के दृष्टिकोण के साथ पेपर की रूपरेखा और थीसिस और शोध पत्र लिखने के दौरान होने वाली गलतियों पर प्रकाश डाला।                 

इस ऑनलाइन कार्यशाला के दौरान आईआईटी, एनआईटी के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईसीएसएसआर संस्थानों के निदेशक, विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों के शिक्षक, शोधार्थी, प्रतिभागी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *