फर्रुखाबाद – बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में झूल रही 11 हजार की लाइन,11 हजार की लाइन खेतों के ऊपर से झूलने से युवती को लगा करंट। करंट लगने से युवती की हालत हुई गंभीर खेत में घूरा फैलाया जा रहा था ट्रैक्टर ट्राली पर युवती बैठी थी ।
युवती के 11 हजार की लाइन से लगा करंट। युवती के करंट लगने से ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरी ,परिजनों ने युवती को सीएससी में भर्ती कराया , युवती की हालत गंभीर है। पूरा मामला थाना मेरापुर क्षेत्र के नगला मकोड़ा गांव का है।