बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत

0
WhatsApp Image 2024-08-11 at 21.19.42_d2a33015

सहारनपुर :- बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर, तीनों ने नहीं लगाया था हेलमेट

दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया। घायल को चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है।

मेडिकल कॉलेज के निकट शनिवार रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।

हादसा रात साढ़े नौ बजे मेडिकल कालेज के पास हुआ। थाना क्षेत्र के गांव चतरसाली मिर्जापुर निवासी प्लेटिना बाइक पर सवार दो युवक बिजेंद्र (28) पुत्र हेतराम एवं सन्नी (27) पुत्र लाल सिंह अंबाला रोड से बीदपुर गांव की ओर जा रहे थे। अचानक सहारनपुर से आ रही बुलेट से टक्कर हो गई। राहगीरों ने पिलखनी मेडिकल चौकी को फोन किया।

पुलिस कर्मियों ने तीनों घायलों को उठाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्लेटिना सवार बिजेंद्र तथा सन्नी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल अनस पुत्र वाजिद निवासी सहारनपुर को हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था।

मिर्जापुर चतराशाली के ग्राम प्रधान डॉ. ओमवीर ने बताया कि दोनों युवक अविवाहित थे। बिजेंद्र नजीबाबाद स्थित एक निजी चिकित्सा संस्थान में आई टेक्नीशियन था। वह करीब 15 दिन पूर्व छुट्टी पर घर आया था। मृतक का एक भाई तथा विधवा मां है।
दूसरा युवक सन्नी टाइल पत्थर लगाने का कार्य करता था। दोनों युवक दोस्त थे। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मृतक बिजेंद्र के भाई अजय की तरफ से तहरीर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *