फर्रुखाबाद के कंपिल थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक परचून दुकानदार से 27 हजार रुपए की नगदी और दुकान की चाबी लूट ली। घटना उस समय घटी जब दुकानदार दुकान में काम कर रहा था और बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसकी लूटपाट की।
बदमाशों ने बाइक पर आकर दुकानदार के सामने बाइक रोकी और उसे धमकाते हुए जमकर मारपीट की। दुकानदार को बंधक बना लिया और उसके पास से 27 हजार रुपए की नकदी और दुकान की चाबी लूटकर फरार हो गए।
राहगीरों की मदद से मिली मुक्ती
लूटपाट की घटना के बाद दुकानदार ने राहगीरों की मदद से खुद को बंधन से मुक्त किया और थाना पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है, लेकिन पुलिस की सुस्ती ने लोगों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा।