मंजू गौतम पर हुए हमले को लेकर गुस्सा: भाकपा माले ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
लखनऊ। भाकपा(माले) की जिला कमेटी की सदस्य का0 मंजू गौतम के ऊपर हुए जान लेवा हमले के खिलाफ, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगामी 29 दिसम्बर को 1 बजे एकता नगर हरदासी खेड़ा में प्रतिवाद सभा की जाएगी। यह निर्णय पार्टी की जिला कमेटी की लाल कुआं लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक में हमले की कड़ी निन्दा करते हुए थाना चिनहट पुलिस द्वारा हमलावरों को बचाने के लिए मुकदमें को कमजोर करने और अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार न करने की कड़ी आलोचना की गई।
बैठक के बाद प्रेस को जारी बयान में यह जानकारी देते हुए भाकपा माले के जिला प्रभारी का0 रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि योगी राज में जीरो टॉलरेंस की बड़ी बड़ी बातें की जा रही है लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि पुलिस के रवैए के चलते इस राज में अपराधी भयमुक्त हो गये हैं। उन्होंने कहा कि एक राजनैतिक कार्यकर्ता के ऊपर जान लेवा हमला किया जाता है।
जिला प्रभारी ने बताया कि हमलावर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। उनकी शिनाख्त भी हो जाती है लेकिन पुलिस उन्हें बचाने के लिए मुकदमें को हल्का करने और एन सी आर दर्ज करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह से अपराधियों की हौसला अफजाई की जा रही है। भाकपा माले के जिला प्रभारी ने कहा कि मंजू गौतम के हमलावरों के विरुद्ध अगर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो पार्टी प्रतिवाद सभा में आगामी आन्दोलन की घोषणा करेगी।