बॉलीवुड के कॉमेडियन स्टार राजपाल यादव ने कैदियों से मिल पढ़ाया अपराध से दूर रहने का पाठ …!

शाहजहांपुर।बॉलीवुड के सुपर स्टार कॉमेडियन राजपाल यादव शाहजहांपुर पहुंचे। यहां जेल के अंदर जाकर उन्होंने कैदियों से मुलाकात की और उन्हें अपराध से दूर रहने का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी डायलॉग सुना कर कैदियों का खूब मनोरंजन किया।

राजपाल यादव ने कहा कि उन्होंने फिल्मों में हमेशा नकली बंदूक का इस्तेमाल किया है। असली बंदूक से उन्हें डर लगता है। क्योंकि असली बंदूक अपराध की तरफ ले जाती है।

राजपाल यादव इन दिनों अपने गृह जनपद शाहजहांपुर आए हुए हैं। जेल अधिकारियों के आमंत्रण पर आज वह जेल के अंदर पहुंचे। जहां कैदियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया और जीवन में कभी अपराध न करने को लेकर उन्हें प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी असली बंदूक नहीं थामी। हमेशा फिल्मों में नकली बंदूक थाम कर अभिनय किया है। क्योंकि असली बंदूक सिर्फ अपराध की तरफ ले जाती है और अपराध करने के बाद लोग इसी जेल में पहुंचते हैं।

इस दौरान उन्होंने कैदियों को अपनी कई फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग सुना कर उनका मनोरंजन करके खूब हंसाया। इस दौरान जेल के अफसर के साथ-साथ जेल में बंद कई कैदियों ने राजपाल यादव के साथ फोटो खिंचवाये। राजपाल यादव ने यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी इमारत से डर लगता है तो वह इमारत जेल की है। फिलहाल राजपाल यादव ने जेल प्रशासन को शुक्रिया कहा।

शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *