शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने BSA को सौंपा ज्ञापन: वेतन भुगतान पर चर्चा, बीएसए ने दिया आश्वासन

0
09f0d9ba-44f8-4b91-8b6a-dd21c12ddd52

बस्ती। यूपी के जनपद बस्ती में शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनूप कुमार तिवारी से मुलाकात की और समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।

वेतन भुगतान के मुद्दे पर बीएसए ने लिया निर्णय

ज्ञापन में अपार आईडी फीडिंग में शिथिलता को लेकर हजारों शिक्षकों के रोके गए वेतन को बहाल करने की मांग की गई थी। संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि बीएसए ने ज्ञापन का संज्ञान लिया और आदेश जारी कर रोके गए शिक्षकों का वेतन जल्द ही जारी करने की बात कही।

एमआईएस को बीआरसी से हटाने की मांग

प्रतिनिधि मण्डल ने विकास क्षेत्र गौर के एमआईएस शैलेश कुमार अग्रहरी को बीआरसी से हटाने की भी मांग की। जिसके बाद बीएसए ने उनके आईडी पासवर्ड को अन्य व्यक्ति को सौंप दिया और उन्हें बीआरसी पर जाने से रोक दिया। इसके अलावा, बीएसए ने बीएसएस से चार सौ शिक्षकों के चयन वेतनमान से संबंधित मुद्दे पर विभागीय स्तर पर जल्द बातचीत के बाद निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

टेबलेट डाटा के मामले में बीएसए ने किया कार्रवाई का वादा

जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों के खातों से 800 रुपये की कटौती की गई थी, जो टेबलेट डाटा क्रय हेतु थी, जबकि विभाग द्वारा टेबलेट प्रदान नहीं किए गए थे। इस पर बीएसए ने शीघ्र कार्यवाही कर राशि वापस करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन के दौरान मौजूद शिक्षक

ज्ञापन सौंपते समय अखिलेश मिश्र, महेश कुमार, राजकुमार सिंह, रीता शुक्ला, चन्द्रभान चौरसिया, भैया राम, देवेंद्र वर्मा, राम भरत, विनोद यादव, नरेन्द्र दुबे, विवेक गौतम, अनूप कुमार चौधरी, दिनेश वर्मा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *