बस्ती । जमीनी विवाद और रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में कप्तानगंज पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किये जाने को लेकर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेरूइया निवासी दलित रामलाल पुत्र ओम प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिये पत्र में रामलाल ने कहा है कि गत 18 नवम्बर की शाम को गांव के ही अरविन्द चौधरी पुत्र राम सूरत, नितराम पुत्र पुसई, सुनील पुत्र नितराम, कंचन पुत्री नितराम, लक्ष्मी पत्नी लवकुश आदि उसके दरवाजे पर चढ़ आये और जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारा पीटा। उसे और उसके विकलांग भाई प्रीतम, भाभी नीलम व किरन को बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे रामलाल का सिर फट गया।
घटना की जानकारी 112 नम्बर पर फोन से देने पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की जगह उसे और रामलाल के परिवार का शांति भंग में चालान कर दिया।
दलित रामलाल ने एसपी से मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर डाक्टरी कराते हुये उसके परिवार को न्याय दिलाया जाय।